TVS iQube 2025 में अब उन राज्यों में और ज्यादा आकर्षक हुआ है जिन्होंने रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी है. साथ में केंद्र सरकार की EMPS 2024 सब्सिडी ₹10,000 का भी फायदा मिल रहा है. इससे ये स्कूटर मिडिल क्लास और EV-first टाइम खरीदारों के लिए और अधिक पहुँच योग्य बन चुका है.

TVS iQube 2025 की EMPS सब्सिडी
पहले FAME‑II स्कीम के तहत TVS iQube 2025 को ₹15,000‑₹22,000 तक की सब्सिडी मिलती थी. लेकिन मार्च 2024 में FAME‑II बंद हो गया और अब EMPS 2024 स्कीम लागू है, जिसमें हर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर फ्लैट ₹10,000 की सब्सिडी मिल रही है. यह सब्सिडी सीधे निर्माता को मिलती है, और डिस्काउंट के रूप में डीलरशिप पर कीमत में घटा दी जाती है.
टैक्स-फ्री राज्यों में और भी फायदे
कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र आदि में सरकार ने EVs पर 100% रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस माफ कर दी है. इन राज्यों में TVS iQube की effective कीमत और कम होती है. कुल मिलाकर साथ में EMPS और स्टेट सब्सिडी जोड़ने पर ग्राहकों को ₹15,000‑₹25,000 तक का लाभ मिलता है.
TVS iQube की परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी
TVS iQube में 3.4 kWh बैटरी और 4.4 kW BLDC हब-माउंटेड मोटर है जो 140Nm टॉर्क देता है. यह स्कूटर 0‑40 km/h सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ता है और इसकी टॉप स्पीड 78 km/h तक है. रेंज लगभग 100 km प्रति चार्ज होती है, जो रोजमर्रा की डेली यूज़ राइड के लिए काफी है. यह CBS ब्रेकिंग (Combined Braking System) और टेलिस्कोपिक फ्रंट व Twin Shock रियर सस्पेंशन के साथ आती है.
फायनेंस प्लान और ऑफ़र्स की जानकारी
TVS iQube पर EMI प्लान भी आसानी से उपलब्ध है. कई बैंक जैसे HDFC, IDFC आदि पर कार्ड EMI प्लान के तहत ₹7,500‑₹10,000 तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलता है. साथ ही TVS 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है जिसमें ₹4,499‑₹5,999 तक की अतिरिक्त वारंटी मिल रही है.