1.50 लाख की कीमत में Kia ने लॉन्च करदी प्रीमियम SUV, 29Kmpl का मिलेगा माइलेज..जनरेट करेगी 250NM का टॉर्क

भारत में SUV कारों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और Kia अपनी अफोर्डेबल SUV सेगमेंट में जबरदस्त धमाल मचा रही है. Kia Sonet जैसी कॉम्पैक्ट SUV को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स. कंपनी ने ग्राहकों के लिए फाइनेंस स्कीम इतना आसान बना दिया है कि सिर्फ ₹1.50 लाख के डाउन पेमेंट पर आप यह शानदार SUV घर ले जा सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ₹12,000 के करीब EMI पर और 29kmpl तक के माइलेज के दावे के साथ Kia की SUV फैमिली कार सेगमेंट में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी है. तो चलिए जानते हैं Kia की इस अफोर्डेबल SUV की कीमत, फाइनेंस स्कीम, एसयूवी की खासियत और क्या आपको खरीदनी चाहिए.

कीमत और वेरिएंट –

Kia Sonet की एक्स-शोरूम कीमतें ₹8.09 लाख से शुरू होकर ₹15.69 लाख तक जाती हैं. बेस वेरिएंट HTE पेट्रोल की कीमत ₹8.09 लाख है, वहीं HTE डीजल की कीमत करीब ₹10.39 लाख से शुरू होती है. इसके अलावा HTK, HTK Plus, HTX, HTX Plus और GTX Plus वेरिएंट भी मिलते हैं जिनमें अलग-अलग इंजन ऑप्शन, ट्रांसमिशन और फीचर्स मिलते हैं. टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक, डीजल ऑटोमेटिक और टर्बो पेट्रोल का भी विकल्प है.

ये भी पढ़िए: 5 सीटर कैपेसिटी के साथ Maruti Alto बनी गरीबों की मसीहा, मात्र 3.25 लाख में बना लो अपनी.. 31km का जबरदस्त माइलेज भी

फाइनेंस स्कीम – ₹1.50 लाख डाउन पेमेंट और आसान EMI

Kia Sonet खरीदना अब और भी आसान हो गया है क्योंकि कंपनी की ऑफिशियल फाइनेंस डील्स के अनुसार, महज ₹1.50 लाख के डाउन पेमेंट पर आप यह SUV घर ला सकते हैं. बैंक और फाइनेंसर 7 साल (84 महीने) के टेन्योर के लिए ₹12,000-13,000 के करीब EMI बना देते हैं. ब्याज दरें आमतौर पर 9%-11% तक होती हैं. इसके साथ ही अगर आप एक्सचेंज ऑफर या कंपनी के विशेष फेस्टिवल डिस्काउंट का फायदा उठाते हैं तो डाउन पेमेंट और EMI में भी कुछ छूट मिल सकती है.

इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस

Kia Sonet में तीन इंजन ऑप्शन्स मिलते हैं – 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83PS पावर के साथ आता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 115PS की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट 18.4kmpl तक, टर्बो पेट्रोल 18.3kmpl तक और डीजल वेरिएंट 24.1kmpl (ARAI सर्टिफाइड) माइलेज देता है. कुछ रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि रियल वर्ल्ड में डीजल वेरिएंट 29kmpl तक का माइलेज दे सकता है लेकिन ऑफिशियल आंकड़े 24.1kmpl हैं.

डाइमेंशन और स्पेस – परिवार के लिए परफेक्ट

Kia Sonet एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1642mm है. इसका व्हीलबेस 2500mm है जो अच्छा केबिन स्पेस और लेग रूम देता है. बूट स्पेस 392 लीटर का है, जिससे लंबी ट्रिप्स पर आसानी रहती है. आगे और पीछे दोनों पंक्तियों में पर्याप्त स्पेस है, जिससे लंबे सफर में भी आराम मिलता है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है जिससे खराब रास्ते पर भी चलाने में कोई दिक्कत नहीं आती.

प्रीमियम फीचर्स – टेक्नोलॉजी में भी सबसे आगे

Kia Sonet अपने सेगमेंट की सबसे टेक्नोलॉजी-लोडेड SUV है. इसमें 10.25 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस प्रीमियम 7 स्पीकर साउंड सिस्टम, एम्बियंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ड्राइव मोड्स, रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स – 6 एयरबैग और ज्यादा सुरक्षा

Kia Sonet में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, प्रीटेंशनर सीट बेल्ट्स और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह SUV ग्लोबल NCAP 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, जिससे यह फैमिली कार के हिसाब से सुरक्षित साबित होती है.

मेंटेनेंस और वारंटी – टेंशन फ्री एक्सपीरियंस

Kia Sonet पर कंपनी 3 साल/1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी देती है जिसे 5 साल तक एक्सटेंड कर सकते हैं. Kia का सर्विस नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और टियर-2, टियर-3 सिटी में भी असानी से सर्विस और पार्ट्स उपलब्ध हो जाते हैं. मेंटेनेंस कॉस्ट भी किफायती है जो इसे लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट चॉइस बनाती है.

Leave a Comment